नई दिल्ली: उद्योगपति रतन टाटा के साथ आपत्तिजनक बातों को लेकर चर्चा में आई नीरा राडिया को एक बार फिर आर्थिक संकट से उभारा है . राडिया टेप्स के नाम से मशहूर हुई नीरा राडिया ने ना सिर्फ पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा की लुटिया डुबोई बल्कि जब उनकी राडिया टेप लीक हुई तो वीर साध्वी, नाविका कुमार , बरखा दत्त जैसे पत्रकारों के चेहरों से साख का नकाब हट गया.
नीरा राडिया की PR कंपनी ने रतन टाटा और रिलायंस के UPA सरकार में जमकर लाइजिंग की थी , लेकिन मोदी सरकार के आते ही . राडिया की दुकान बंद हो गई और उनके ऐशो आराम की जिंदगी एक मुश्किल दौर में उतरती चली गई . लेकिन 2016 आते आते रतन टाटा जो उनकी करीबी माने जाते है राडिया के लिए खेवनहार बने .
सूत्रों के मुताबिक नीरा राडिया अब हेल्थ केयर के धंधे में उतरी है और एक नई कंपनी खोली है उसका नाम नयति हैल्थ केयर रखा है अपना पहला अस्पताल मथुरा में खोला जिसका कुछ समय पहले रतन टाटा ने उद्घाटन किया था. टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की मदद से नीरा राडिया अमृतसर में एक बड़ा अस्पताल खोलने जा रही है .
सत्ता के गलियारों में पावर ब्रोकर के तौर पर शोहरत कमान वाली नीरा राडिया की हमेशा से देश के बड़े नेता, पत्रकार और उद्योगपती से करीबी रिश्ते रहे हैं इसी तिगड़ी की वज़ह से उन्होने दिल्ली दरवार में करोड़ के वारे नयारे किए. कई लोग उन्हे 2G स्केम की जननी मानते है अपने रसूख की वजह से CBI के चुगल से बहार आ गई. नीरा राडिया जब चाहा अपने जलवो के आगे झुकाया था और आज भी झुकाया है.