नई दिल्ली: सोशल मीडिया में सुसाइड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक विवाहिता कैमरे के आगे अपने पीता जी से ससुराल द्वारा दहेज के लिए परेशान किए जाने की बात कह रही है. हालांकि ये एक एजुकेशनल वीडियो है. जिसका मकसद दहेज के खिलाफ लोगों को जाकरुक करना है. अब तक इस वीडियो को 7.5 लाख लोगो ने देखा.
video श्रोत :online punjabi tv
इस वीडियो को ऑनलाइन पंजाब टीवी नाम के चैनल ने अपलोड किया है सुसाइक करने वाली विवाहिता अपना नाम एशवर्या बता रही है. वह अफने माता पिता को जमकर कोस रही है. वह कहती है कि मेरे माता-पिता ने जहां कहा, वहीं शादी की. लेकिन मेरा पति और ससुराल वाले मुझे बहुत टॉर्चर करते हैं . पापा मैं तो आपकी गुड़िया थी आपने मेरा साथ क्यो नहीं दिया. इसके बाद वह कैमरे के सामने वह स्टूल पर चढ़कर फांसी लगा सुसाइड कर लेती है . सामने एक कुत्ता भी है.