टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के ऑनलाइन सर्वे में नरेंद्र मोदी 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' बने हैं. मोदी 18% वोट के साथ रीडर्स पोल में सबसे आगे हो गए है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस रीडर्स पोल में विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे, अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन को पीछे छोड़ दिया है. ही नहीं वह दुनिया के कई प्रमुख नेताओं, कलाकारों और अन्य प्रमुख हस्तियों को पीछे छोड़कर इस पोल में विजेता बने हैं.
"पर्सन ऑफ द ईयर' का नाम टाइम मैगजीन के एडिटर्स तय करते हैं, लेकिन इस पोल के जरिए पाठकों को अपनी राय रखने का मौका मिलता है. वोटिंग 4 दिसंबर को अमेरिकी वक्त के तहत रात 11:59 बजे खत्म हुई थी.
टाइम मैगजीन ने 2016 में दावेदारों के उनके उस वक्त का एनालिसिस किया है, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. मोदी ने 16 अक्तूबर को गोवा में हुए ब्रिक्स देशों के समित के दौरान पाकिस्तान को आतंकवाद का ‘निर्यातक’ देश कहा था. इस दौरान मोदी सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. मोदी के नोटबंदी के फैसले की भी दुनिया भर में चर्चा रही. मीडिया में इसकी तारीफ भी हो चुकी है.