दिल्ली : भारतीय रेलवे ने 1 अप्रैल 2017 से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने का फैसला किया है. रेलवे के मुताबिक आधार कार्ड ना रखने पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत उन्हें नहीं मिलेगी. ये आदेश ऑनलाइन और रेलवे काउंटरों से खरीदे जाने वाली टिकटों पर भी लागू होगा.
हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे अभी से वरिष्ठ नागरिकों के आधार नंबर लेना शुरू कर देगी, लेकिन ये फिलहाल के लिए अनिवार्य नहीं होगा. वहीं आईआरसीटीसी एक जनवरी से आधार कार्ड की जानकारी लेना शुरू कर देगी. इसके बाद सिस्टम ऐसा बनाया जाएगा कि ऑनलाइन आधार नंबर डालते ही यात्री की जानकारी सामने आ जाएगी.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ऑनलाइन टिकट बुकिंग वाले फॉर्म पर आधार का नंबर डालते ही कस्टमर की सारी जानकारी उसमें मिल जाएगी जिससे टिकट के लिए फॉर्म भरने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.
भारतीय रेल में 60 वर्ष के पुरुषों को सीनियर सिटीजन माना जाता है, जिन्हें किराए में 40 फीसद की छूट मिल रही है. महिलाओं के लिए 58 वर्ष की आयु तय है, जिन्हें 50 फीसद की छूट मिलती है.