नई दिल्ली : दुनिया के 74 सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक हैं. फोर्ब्स की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नौंवा स्थान हासिल हुआ है. इस लिस्ट में टॉप पर रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन हैं और दूसरे नंबर पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जगह मिली है.
मोदी बने ग्लोबल लीडर
दुनिया के 74 सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची फोर्ब्स ने जारी की है. फोर्ब्स का कहना है कि 1.3 बिलियन की आबादी वाले देश में भारतीय प्रधानमंत्री काफी पॉपुलर हैं. फोर्ब्स ने कहा बाराक ओबामा और शी चिनफिंग के साथ आधिकारिक तौर पर मुलाकात कर हाल के वक्त में मोदी ने अपनी प्रोफाइल बतौर ग्लोबल लीडर की बनाई है. जलवायु परिवर्तन से मुकाबले में चल रहे अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में वह एक अहम शख्सियत बनकर उभरे हैं. फोर्ब्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 को उठाए गए नोटबंदी के कदम का भी जिक्र किया. मैगजीन ने कहा कि मोदी ने मनी लॉन्ड्रिंग और करप्शन पर लगाम लगाने के लिए अचानक से यह कदम उठाया.
चौथे साल पुतिन टॉप पर
इस लिस्ट में लगातार चौथे साल रूसी राष्ट्रपति सबसे ताकतवर शख्स बनकर उभरे हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा 48वें नंबर पर हैं. फोर्ब्स ने कहा कि धरती पर 7.4 बिलियन लोग हैं पर ये 74 लोग दुनिया को चला रहे हैं. उसने कहा कि पुतिन अपने देश का प्रभाव दुनिया के हर कोने में फैला रहे हैं चाहे वह सीरिया हो या अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लिस्ट में 38वें पायदान पर हैं. उनके बारे में फोर्ब्स ने कहा कि 59 साल के बिजनेस टायकून ने भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जियो 4जी सर्विस लॉन्च कर तहलका मचा दिया था. बता दें कि मुकेश की पत्नी नीता इंटरनैशनल ओलिंपिक कमिटी की मेंबर भी हैं.
दिव्यांगों को सशक्त बनाने को लेकर विधेयक पास
दूसरी ओर फोर्ब्स ने भारत में जन्मे माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला को ताकतवर लोगों की सूची में 51वें नंबर पर रखा है. उसके मुताबिक नाडेला ने मोबाइल स्ट्रैटजी फेल हो जाने के बाद बिजनेस के दूसरे तरीकों जैसे क्लाउड कंप्यूटिंग पर फोकस करना शुरू किया है.
एक नजर : फोर्ब्स की जारी लिस्ट
व्लादिमीर पुतिन (रूस के राष्ट्रपति).
.डोनाल्ड ट्रंप (अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति).
.एंगेला मर्केल (जर्मनी की चांसलर).
.शी चिनफिंग (चीन के राष्ट्रपति).
.पोप फ्रांसिस (वेटिकन के पोप).
.जेनेट येलन (यूएस फेड की प्रमुख).
.बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक).
.लैरी पेज (गूगल के सह-संस्थापक).
.नरेंद्र मोदी (भारत के प्रधानमंत्री).
.मार्क जकरबर्ग (फेसबुक के सीईओ).
प्रियंका चोपड़ा फोर्ब्स मैगज़ीन की दुनिया की सबसे ज़्यादा पैसा कमाने वाली लिस्ट में 8वें नंबर पर जबकि सोफिया वेरगारा का नाम टॉप पर है.