नई दिल्ली: नौकरी की तलाश कर रहे लोंगों के लिए अच्छी खबर है। सोशल मीडिया साइट फेसबुक जल्दी ही नौकरियां देने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है कि फेसबुक जल्द ही 500 नौकरियां की घोषणा करेगा। 'द टेलीग्राफ' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फेसुबक लंदन में अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है, जिससे ब्रिटेन में ये रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
होगी 500 नई नौकरियां की घोषणा
रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यपूर्व, यूरोप और अफ्रीका के लिए फेसबुक प्रमुख निकोल मेंडलसन मंगलवार को कॉन्फेडरेशन ऑफ ब्रिटिश इंडस्ट्री के वार्षिक सम्मेलन में 500 नई नौकरियां देने की योजना के बारे में घोषणा करेंगी। फेसबुक अगले साल मध्य लंदन के फिट्जरोविया जिले में नया ऑफिस शुरू करने की तैयारी में है।
और भी देंगे नौकरी
गूगल, एप्पल और अमेजन भी युवाओं को रोजगार के अवसर देंगे। पिछले हफ्ते ही गूगल ने लंदन में नया ऑफिस खोलने की घोषणा की थी। इससे 2020 तक ब्रिटेन में 3,000 नई नौकरियां पैदा होंगी। एप्पल भी लंदन में फिर से बनाए गए बैटरसी पावर स्टेशन में नया ऑफिस खोलने की योजना बना रहा है, वहीं अमेजन ने कहा है कि वह भी ब्रिटेन में 1,000 नई नौकरियां लाएगा।