नई दिल्लीः फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली पर जयपुर में 27 जनवरी को हुए हमले के पीछे फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह का नाम सामने आया है। दैनिक भाष्कर ने इसका खुलासा किया है। खबर के मुताबिक हमले की कहानी जयपुर से 310 किमी दूर चित्तौड़गढ़ में 24 दिसंबर 2016 को ही रची गई थी। जब शेर सिंह ने कहा था कि रानी पद्मावती मसले पर भंसाली नहीं माने तो थप्पड़ पड़ेंगे...। शेर सिंह राणा दस्यु सुंदरी से सांसद बनी फूलन देवी की हत्या के मामले में जमानत पर है।
शेर सिंह ने 33 दिन पहले कहा था थप्पड़ लगाने को
रअसल, 24 दिसंबर 2016 को चित्तौड़गढ़ में भंसाली पर हमला करने वाली राजपूत करणी सेना ने जौहर स्वाभिमान समारोह आयोजित किया था। इसमें शेर सिंह राणा बतौर गेस्ट मौजूद था। उसके साथ करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी, जयपुर राजघराने की सदस्य और विधायक दीया कुमारी सहित राजपूत समाज के कई बड़े चेहरे भी मंच पर थे। राणा ने वहां जो कहा, एक वीडियो में भी रिकॉर्ड हुआ था। राणा ने दैनिक भाष्कर से बातचीत में माना कि जयपुर की घटना को उसी के इशारे पर करणी सेना ने अंजाम दिया था। राणा ने यह भी कहा कि भंसाली अगर नहीं समझे, तो उनके साथ आगे कुछ भी हो सकता है। राणा ने कहा था- ‘पद्मावती फिल्म को लेकर मैंने मुंबई में प्रोडयूसर से साफ कहा कि यदि फिल्म में कुछ भी गलत हुआ तो वे कोई धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे, बल्कि सीधे मुंबई जाकर थप्पड़ लगाएंगे।’