जयपुर : मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी के तौर तरीकों को लेकर विपक्ष जहाँ सवाल उठ रहा है वहीँ राजस्थान में दौसा जिले का खड़का गांव नोटबंदी को सफल बनाने के लिए यज्ञ कर रहा है। खडका गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के समर्थन में तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया है। इस महायज्ञ की पूर्णआहूती का कार्यक्रम रविवार को रखा गया, जिसमें स्थानीय विधायक शंकर शर्मा भी पहुंचे।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने भगवान से प्रधानमंत्री मोदी के इस साहसी कदम पर उन्हें हिम्मत और राहत प्रदान करने के लिए मंत्रोच्चारण के साथ प्रार्थना की। गांव के लोगों का मानना है कि नोटबंदी से देश में अमीरी एवं गरीबी का भेद खत्म हो जाएगा। साथ ही आतंकवाद भ्रष्टाचार, काला धन जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी। ग्रामीण का मानना है कि शुरआत में भले ही परेशानी हो लेकिन लेकिन आतंकवाद से निपटने के लिए यह कदम बेहद जरूरी था।
इस कार्यक्रम के आयोजक राम बाबू का कहना है कि हमें परेशानी हो रही हैं ये अलग बात है लेकिन प्रधानमंत्री के इस साहसी कदम के साथ आम ग्रामीण जुड़ा है, हम परेशानी पाने को तैयार है, लेकिन हम चाहेंगे कि प्रधानमंत्री बेईमानों के खिलाफ इस अभियान में मजबूती से डटे रहे। खास बात ये है कि ग्रामीणों ने पीएम मोदी के इस साहसी कदम पर एक लोक रचना भी तैयार की है, जिसमें इस साहसी कदम से बेइमानों का बैण्ड बज जाने का हवाला दिया गया है।