जयपुर : कई राज्यों में ज़बरदस्त गर्मी का आलम है. ऐसी भयंकर गर्मी से इंसान तो इंसान जानवर भी परेशान है. इसका जीता जागता उदाहरण राजस्थान की राजधानी जयपुर के हसनपुरा क्षेत्र में देखने को मिला. जहां गर्मी से बिदका घोड़ा चलती कार का शीशा तोड़कर अंदर जा घुसा.
टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी की घोड़ा कार का शीशा तोड़कर अंदर जा घुसा. हालाकि गनीमत यह रही कि दुर्घटना में कार चालक और घोड़े को मामूली चोटें आईं है. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घोड़े को किसी तरह गाड़ी में बाहर निकाला.
क्या है पूरा मामला
दरअसल हुआ यू कि ताँगेवाला अपने घोड़े को सड़क के किनारे बंधा हुआ था. रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे चिलचिलाती धूप और भयंकर गर्मी से घोड़ा बिदका और बेकाबू हो गया. घोड़ा जैसे ही सड़क पर भागा तो चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. रास्ते में घोड़े ने एक बाईक सवार को भी टक्कर मार दी. जिसके बाद कुछ लोगों ने घोड़े के ऊपर पानी भी डाला.
मगर वो भागते-भागते सिविल लाईन्स के जैकब रोड पर आ गया और इस दौरान सिविल लाइंस की तरफ से आती कार का शीशा तोड़कर उसमें जा घुसा. इस हादसे में घोड़े को तो चोट आई ही हैं साथ ही कार में बैठे एक इवेंट कंपनी में काम करनेवाले पंकज जोशी को भी चोट पहुंची. कार का शीशा कई जगह उनके शरीर में घुस गया.
गनीमत थी कि घोड़ा ड्राइवर सीट की तरफ नहीं घुसा था जिसकी वजह से चालक को ज्यादा चोट नहीं आई. घोड़ा करीब 10 मिनट तक में अंदर फंसा रहा. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से घोड़े को कार से बाहर निकाला गया. इसके बाद वेटरनरी टीम को बुलाकर घोड़े को इलाज के लिए भेज दिया गया.