वो अम्मा का मुझसे टाफियॉ छुपाना
खाना खिलाने के तमाम बहाने बनाना
ऐ सुबहा की नींद ठहरो जरा
नहा लु फिर चले जना
मासुम बच्चे ने फूल से कहा
जब मैं मुस्कुराउ तुम भी मुस्कुराना
खेल मे घुटने छिलवा के घर आना
फुल पैंट पहन के पापा से छुपाना
टोकरे को सिर पे उठाये
अमरुत वाली माई कल फिर आना
बेवजहा साईकिल की घंटी बजाते हुए
भईया के साथ स्कूल जाना
समीर कुमार शुक्ला