नई दिल्ली: खिलाड़ी, अंपायर, गेंद और गुस्सा! जी हां डेविस कप के दौरान अंपयार अरनॉड गाबास को अपनी बायीं आंख की सर्जरी करानी पड़ी है. आखिर क्यों करानी पड़ा उनको अपनी बांयी आंख की सर्जरी। आखिर ऐसा क्या हुआ कि उनकी आई सॉकेट में ही फ्रैक्चर हो गया. दरअसल, बात बीते हफ़्ते की, जहां ब्रिटेन और कनाडा के बीच डेविस कप के मैच के दौरान गेंद लगने से उनकी आंख बुरी तरह चोटिल हो गयी थी. मैच के बाद गाबास को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका दो घंटे इलाज चला. एक्सरे में पता चला कि उनकी बायीं आंख के नीचे की हड्डी में फ्रैक्चर है. इसके बाद फ्रांस में उन्हें आंख की सर्जरी करानी पड़ी.
दरअसल, ब्रिटिश प्रतिद्वंद्वी काइल एडमंड के ख़िलाफ़ पीछे चल रहे कनाडा के डेनिस शापोवालोव खुद पर काबू नहीं रख सके और गुस्से में अंपायर गाबास को गेंद दे मारी, जो उनकी बायीं आंख पर लगी.
इसके बाद मैच से शापोवालोव को डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. उस वक्त वे 3-6, 4-6, 1-2 से पीछे चल रहे थे. आखिरकार शापोवालोव की इस हरकत के बाद डेविस कप के फर्स्ट राउंड का यह मैच कनाडा गंवा बैठा.
ITF(द इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन) ने शापोवालोव पर £5,600 (4,69,330 रु) का जुर्माना लगाया. हालांकि ITF ने कहा कि 17 वर्षीय इस टेनिस खिलाड़ी ने जान बूझकर ऐसा नहीं किया है. शापोवालोव ने उस फ्रेंच अंपायर से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि मैं अपने व्यवहार पर शर्मिंदा हूं.