नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने एक बार फिर विवादों को हवा दी है. मंत्री साहब का ट्वीट में भारत में हिंदू आबादी घटने की बात की है. रिजिजू ने कहा कि भारत में हिंदू आबादी में कम हो रही है, जबकि अल्पसंख्यकों की जनसंख्या बढ़ती जा रही है. कहा तो यह भी जा रहा है कि चुनावी माहौल में बीजेपी का यह एक कट्टरता स्टंट भी हो सकता है. लकिन अब सवाल यही कि क्या देश के गृह राज्यमंत्री को इस तरह की बात बताना शोभा देता है? क्या संविधान की शपथ लिये मंत्री साहब को चुनावी माहौल तले इस संख्या बल के समझाने का क्या मतलब है? क्या मंत्री महोदय देश में वर्ग के बढ़ने और घटने पर कोई संदेश दे रहे हैं? सत्ताधारी पार्टी की विचारधारा ही क्या पूरी देश की विचारधारा होगी?
रिजिजू का ट्वीट
किरण रिजिजू ने सोमवार को ट्वीट में लिखा कि, ' हिंदू आबादी भारत में कम हो रही है, क्योंकि हिंदू कभी धर्म परिवर्तन नहीं कराते जबकि अल्पसंख्यकों की जनसंख्या में आसपास के देशों के मुक़ाबले इज़ाफ़ा हो रहा है. रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश को लेकर कांग्रेस के हवाले से छपी ख़बर पर प्रतिक्रिया देते हुए ये ट्वीट किया.
आखिर क्यों किया रिजिजू ने यह ट्वीट?
दरअसल, रिजिजू ने ट्वीट में एक खबर का स्क्रीनशॉट लगाया है, जिसमें कांग्रेस के हवाले से ख़बर लिखी गई है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अरुणचाल प्रदेश को हिंदू बहुल राज्य में तब्दील करने की कोशिश कर रही है. रिजिजू ने ये भी कहा कि कांग्रेस को इस तरह का भड़काऊ बयान नहीं देना चाहिए. उन्होंने लिखा- भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां सभी धार्मिक समूहों को स्वतंत्रता प्राप्त है.
ट्वीट पर रिजिजू की सफाई
गृह राज्य मंएत्री रिजिजू ने अपने ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा- कांग्रेस पार्टी ने बेमतलब एक बयान दिया है कि अरुणांचल प्रदेश को मोदी जी हिन्दू राज्य बनाने जा रहे हैं. रिजिजू ने कहा कि जो भी पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हैं वो वहां पर सरक्षित नहीं लेकिन भारत में वो महफ़ूज़ हैं।