नई दिल्ली : सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने जांच करने के आदेश दिए हैं। रंजीत सिन्हा पर आरोप है कि उन्होंने 2जी घोटाले की जाँच को प्रभावित किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ एसआईटी जाँच की जाये। अपनी सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ”प्रथमदृष्टया उनके (सिन्हा) खिलाफ कोयला घोटाले में कुछ आरोपियों के साथ सांठ-गांठ करने का मामला बनता है।''
सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में सीबीआई के पूर्व विशेष डायरेक्टर एमएल शर्मा के नेतृत्व में एक टीम बनाई थी। इस टीम को सिन्हा के आधिकारिक निवास से मिली विजिटर्स बुक की सत्यता की जांच करनी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सीबीआई प्रमुख रहते हुए सिन्हा ने कोयला घोटाले के आरोपियों से मुलाकातें की थी।
सुप्रीम कोर्ट के बनाए CBI के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर ML शर्मा पैनल ने कोर्ट को सील कवर में रिपोर्ट सौंपी थी। AG ने कोर्ट को बताया था कि ये रिपोर्ट सिन्हा के खिलाफ है, लेकिन उन्होंने कोल केसों को बंद करने के मामले में जांच अफसर की रिपोर्ट को नहीं पलटा।