क्या मैं बड़ा हो गया हूं
माँ ....पता है
आज कितनी खुशी का दिन है आज मैं बाहर इस दुनिया को देखूंगा मां कहती है इस दुनिया का सबसे बड़ा खतरनाक जानवर इंसान है उससे बचकर रहना अब मुझको इंसान को भी देखना है कैसा लगता है क्या उसके भी पूछ होगी या नहीं क्या उसके भी मेरी मां की तरह बड़े बड़े दाँत होंगे पता नहीं पर कल सुबह देख लूंगा कि इंसान भी कैसे लगते हैं अब रात भर मुझे नींद नहीं आ रही सुबह का इंतजार है यह चांद भी धीमे धीमे नीचे जाने की बजाए चढ़ता हुआ नजर आ रहा और यह सोचते सोचते ना जाने कब मेरी नींद लग गई और सुबह हो गई सुबह होते ही खुशी के कारण है मेरी पुंछ हिलना शुरू हो गई और वह बंद नहीं हो रही है बाहर जाऊंगा देखूंगा सबको फिर मैं इस पाइप में कभी नहीं आऊंगा पक्का है मैंने जब बाहर एक कदम बढ़ाया तो मुझे बहुत अच्छा लगा मेरे चारों पैरों के नीचे गुदगुदी सी हरी हरी घास मन करा कि लेट जाऊं और मैंने दो-तीन गुलाटियां मार ही ली पर मुझे आज ही सब कुछ देखना है इसलिए आज कुछ नहीं करुंगा केवल इंसानों से मिलूंगा देखूं क्या वह मुझसे भी खतरनाक है तभी मुझे एक बड़ा सा इंसान आता हुआ दिखा मां ने कहा चलो अंदर जल्दी से । मैं चुपके से पेड़ के किनारे से उसे देखता रहा और सोचा यह कितना अजीब है ना इसकी अच्छी सी नाक है दांत भी इतने छोटे छोटे से हैं कान भी छोटे से हैं और सबसे बड़ी बात पूछ तो है ही नहीं बिना पूछ कोई जिंदगी होती है कैसे रहते यह लोग जब गर्मी लगती होगी तब क्या करते होगे जब खुश होते होंगे तब क्या करते होंगे अच्छा हुआ हम कुत्ते हैं कम से कम पूंछ तो है अब मैं पार्क में घूमने लगा घूमते-घूमते मुझे मेरे जैसा एक काले सफेद रंग का कोई दिखा मैं उसके पास जाना चाहता था पर कोई इंसान उसे लेकर चला गया ।
कहां गया !!! इंसान को काट खाता और मेरे पास आ जाता । मां ने आज कहा कि मैं आज खाने की तलाश में उनके साथ चलु मैं और भी खुश हूं मां खाना बनाती कहां पर है यह मुझे देखना है मैं मां के पीछे धीमे धीमे चलने लगा इंसानों के बीच से निकलता हुआ किनारे किनारे चलता रहा मां ने बताया इस काली सी दिखने वाली लाइन में मत जाना इसको सड़क कहते हैं इसमें बड़ी खतरनाक गाड़ियां निकलती है इस सड़क नहीं तुम्हारे भाई को मारा है अब मुझे इससे बड़ा डर लगने लगा
मैंने मां से पूछा - इस को बनाया किसने इंसान ने क्या ? हमें मारने के लिए ।
माँ - नहीं या नहीं पता पर हो भी सकता है
(आज मैंने पहली बार इंसानों के ताऊ को देखा उनकी पूछ थी माँ कह रही थी यह बन्दर है तब क्या हुआ पढ़े अगली कड़ी में )