आतंक के सरगना और भारत के अपराधी हाफिज सईद को पाकिस्तान ने नजरबंद कर रखा है. लेकिन, न्यूज18इंडिया से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में खुद हाफिज सईद के भाई ने कबूल किया है कि भारत के दबाव से मजबूर होकर पाकिस्तान ने हाफिज को नजरबंद किया है. हाफिज मसूद ने ये भी खुलासा किया कि पाक में आतंकियों पर आईएसआई का हाथ है.
इस खास बातचीत में हाफिज सईद के बड़े भाई हाफिज मसूद ने कबूल किया कि पाकिस्तान सरकार हाफिज के खिलाफ जो कुछ भी कर रही है वो सिर्फ भारत के दबाव में कर रही है. हाफिज मसूद के मुताबिक वो खुद हाफिज सईद से अब तक नहीं मिल सका है.
उसने बताया कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन सरकार से ज्यादा ताकतवर हो गए हैं. मसूद का कहना था कि इन आतंकियों पर आईएसआई का हाथ है और पाकिस्तान सरकार आईएसआई के सामने बेबस है. हाफिज सईद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने पर उसका भाई बेहद नाराज है. इसके लिए उसने यूनाइटेड नेशन के खिलाफ भी आग उगली है. मसूद का कहना था कि संयुक्त राष्ट्र की बैन किए जाने वाली लिस्ट को लेकर, भारत ने अमेरिका को इस्तेमाल किया है.