दिल्ली : रिजर्व बैंक और केंद्र सरकार ने 1000 रुपए के नए नोट जारी करने की तैयारी कर ली है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिजर्व बैंक ने नए अवतार में आने वाले 1000 रुपए के नोट की छपाई का काम शुरू कर दिया गया है.
हालांकि यह नहीं बताया गया है कि एक हजार का नया नोट बाजार में कब तक आ जाएगा. गौरतलब है कि आठ नवंबर को नोटबंदी लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने 1000 और 500 रुपए के नोट बाजार के एकाएक बाहर कर दिए थे.
हालांकि नोटबंदी के दौरान सरकार ने 500 रुपए का नया नोट जारी कर दिया था, लेकिन 1000 रुपए के स्थान पर बाजार में 2000 रुपए का नोट जारी किया गया था, जिस पर काफी सवाल भी उठाए गए थे.
गौरतलब है कि नोटबंदी लागू होने के बाद रिजर्व बैंक ने बेहतर सुरक्षा फीचर्स और मंगलयान की फोटो से युक्त 2000 रुपये और 500 रुपये की नई करेंसी जारी की है. माना जा रहा है कि बाजार में उतारी जाने वाली नई 1000 रुपये की करेंसी में भी ऐसे ही सुरक्षा मापदंड के साथ मंगलयान की फोटो देखने को मिलेगी.