नई दिल्ली: पुणे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (PMC) और बृहणमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) समेत महाराष्ट्र के नगर निकायों के लिए मंगलवार (21 फरवरी) यानी आज मतदान हो रहा है। मुंबई के सियासी गलियारे का किंग कौन होगा वहां के वोटर आज इसका फैसला कर रहे हैं. मुंबई में बीएमसी यानी नगरनिगम के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. बीएमसी की 227 सीटों पर वोटिंग शुरु हो गई है. महाराष्ट्र के बाकी 9 नगर निगम और 11 जिला परिषदों के लिए भी वोटिंग हो रही है. कई कॉर्पारेट फर्मों ने ऑफिस के टाइम में ढील दी है।
-दोपहर 3.30 बजे तक 41.32% वोटिंग हुई. वॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी वोटिंग करने पहुंचे.
-अभिनेता विवेक ओबराय ने भी जुहू इलाके में मतदान किया. उन्होंने किसी पार्टी के नाम लिये बिना कहा कि जो बढिया काम करे उसे जीतना चाहिये.
-बीएमसी चुनाव में दोपहर 1:30 बजे तक लगभग 32 फीसदी वोटिंग हुई है.
-बृहन्नमुंबई महानगरपालिका की 227 सीटों पर आज वोट डाले जा रह हैं. 2012 के बीएमसी चुनावों में 44 फीसदी वोटिंग हुई थी.
-महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल, लोगों से की वोट डालने की अपील.
- बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने डाला वोट, ट्वीट कर शेयर की तस्वीर.
-राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ वोट डालने पहुंचे.
-महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल, लोगों से की वोट डालने की अपील.
-शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई बांद्रा ईस्ट के पोलिंग बूथ पर पहुंचे.
-एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने मतदान किया. उनकी पार्टी मुंबई महानगर पालिका में 203 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. साल 2012 के बीएमसी चुनाव में एमएनएस को 28 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
-बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने डाला वोट, ट्वीट कर शेयर की तस्वीर.
-अपनी 1700 सीसी की बाइक पर सवार होकर बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम भी बीएमसी चुनाव में वोट डालने पहुंचे
-बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने भी किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल, बीएमसी चुनाव में डाला वोट.
-एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और वोट डालने पहुंचे.
-बीएमसी कमिश्नर अजोय महेता ने भी अपने मत का किया प्रयोग
-बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा और मशहूर निर्देशक जोया अख्तर ने बांद्रा के माउंट मेरी स्कूल में मतदान किया.
-बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा वोट डाल कहा कि, ‘मैंने अपने दिन की शुरूआत वोट डालने के साथ की है. हमारे देश और इसके विकास के लिए वोट डालना हमारा कर्तव्य है. आप भी बाहर जाएँ और मतदान करें.’
-मुंबई के कफ परेड इलाके में सुबह-सुबह वोट डालने पहुंची अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी
-RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में डाला वोट.
-मतदान केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही है और मतदाता उत्साहित हैं. मुंबई में सुबह साढ़े सात बजे मतदान शुरू हो गया
-पहले वोटर मे शुमार हुई दो प्रसिद्ध अदाकाराए. शोभा खोटे, उनकी बेटी भावना बलसावा. उन्होंने कहा कि विकास के लिए वोट दिया
कहा तो ये भी जा रहा है कि बीएमसी का ये चुनाव विधानसभा चुनाव का ट्रेलर है. 227 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. करीब 2275 उम्मीदवार अपनी किस्मत इसमें आज़मा रहे हैं. 91.8 लाख वोटर इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, 2012 में करीब 44 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे.
BMC की 227 सीटों के लिए, कुल 2,275 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 1,190 पुरुष, 1084 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। बीएमसी चुनावों में मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), शिवसेना, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी), नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस), समाजवादी पार्टी, बसपा व अन्य के बीच हो रहा है। 23 फरवरी को की वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा की जाएगी ।
आखिरी लिस्ट के अनुसार BMC के चुनावी विभाग द्वारा जारी एशिया के सबसे अमीर नगर निकाय में सत्ता हथियाने के लिए 13 राजनैतिक दलों के बीच टक्कर हो रही है। वहीं, पुणे नगर निगम की 162 सीटों के लिए 1,102 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। 2012 में यहां से एनसीपी को 51, एमएनएस को 29, कांग्रेस को 28, बीजेपी को 26 और शिवसेना को 15 सीटें मिली थीं। इसका परिणाम 23 फरवरी को आना है।
शिवसेना का रहा है कब्ज़ा
बीएमसी चुनाव के इतिहास पर अगर 2012 के चुनाव में बीजेपी-शिवसेना साथ मिलकर लड़ी थीं। शिवसेना ने 75 सीटें जीती थीं। जबकि 2007 में शिवसेना के खाते में 84 सीटें जीती थी। जबकि 2012 में बीजेपी के खाते में 31 सीटें आई थीं। 2007 में बीजेपी को 28 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
किसने कहां डाला वोट?
मुंबई और महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के लिए हो रहे चुनाव में तमाम जानी-मानी हस्तियां वोटिंग के लिए पहुंच रही हैं। क्रिकेटर संदीप पाटिल और उनकी पत्नी ने शिवाजी पार्क स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने मुंबई के लोगों से घरों से बाहर आकर मतदान करने की अपील भी की। कोलाबा में टीना अंबानी ने मतदान किया। टीना अंबानी ने कहा कि उन्होंने मुंबई में अच्छे काम के लिए मतदान किया। आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने नागपुर में मतदान किया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बीएमसी चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। निकाय चुनाओं के मद्देनजर छत्तीसगढ़, तेलंगाना बार्डर सील कर दिया गया है. 50 अतिसंवेदनशील बूथों पर हेलीकॉप्टर से भेजी गईं इलेक्शन टीमें।