
चंडीगढ़: पंजाब में जीत का सपना देख रही कांग्रेस के सपनों की हवा उस वक्त निकल गई जब चंडीगढ़ में आयोजित एक बैठक के दौरान पार्टी के दो सीनियर लीडर आपस में भिड़ गए. हंगामा इतना बढ़ा कि पंजाबी सिंगर और पांजाब में कांग्रेस के एससी विंग के प्रधान हंस राज हंस मंच से कूद पड़े. हंस राज हंस के समर्थकों ने जम कर पूरी सभा में बवाल काटा और ये सब कुछ हुआ कैप्टन अमरिंदर सिंह से सामने
आपस में भिड़े दो दलित नेता
ये पूरा विवाद पार्टी के दो सीनियर नेता चरनजीत सिंह चन्नी और SC विंग के प्रधान हंस राज हंस के बीच शुरु हुआ था. मंच पर बोलते हुए हंस राज हंस ने कहा था कि पार्टी में बहुत बार देखा गया है कि दलित समाज के एक खास वर्ग को ही तवज्जो दी जा रही है और शेष जातियों की अनदेखी की जाती है. जिसके बाद चरनजीत सिंह चन्नी ने इस आरोपों का खंडन किया जिससे गुस्साए हंस राज हंस ने हंगामा शुरु कर दिया.
मंच से कूदे हंस राज हंस
हंगामा करते हुए हंस राज हंस हॉल में बने मंच से कूद गए. जिसके बाद वहां मौजूद उनके कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और “चरनजीत सिंह चन्नी मुर्दाबाद, हंस राज हंस ज़िन्दाबाद.” के नारे लगने लगे. हंगामा इतना बढ़ गया कि वहां पर धक्का मुक्की तक शुरू हो गई.