नई दिल्लीः घर से दूर सरहद की रखवाली कर रहे जवानों को बहनों की कमी न खले, इसके लिए मोदी सरकार की मंत्रियों ने नायाब पहल की। सेना व अर्धसैनिक बलों के कैंप पहुंचकर जवानों का रक्षाबंधन यादगार बना दिया। फौजी भाईयों की कलाई पर राखी बांधी तो मुंह भी मीठा कराया। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने 24 हजार फुट ऊंचे सियाचीन पहुंचकर फौजी भाईयों को राखी बांधकर रिकॉर्ड बना दिया। यहां पहुंचने वाली पहली महिला मंत्री हो गईं।
इन मंत्रियों ने भी जवानों को बांधी राखी
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने नागपुर सीआरपीएफ कैंप पहुंचकर जवानों को राखी बांध कर उनका मुंह मीठा कराया। इससे दो दिन पूर्व मंत्री निर्मला सीतारमण ने अरुणांचल प्रदेश में इंडिया-चीन बॉर्डर पहुंचीं थी। तवांग में उन्होंने जवानों को राखी बांधी दी थी। वहीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने नेपाल से सटे बॉर्डर के बनवासा इलाके में पहुंचकर सीमा सुरक्षा बल के जवानों को राखी बांधी थी।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी फौजी भाईयों को राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराया।