पटनाः बिहार के गोपालागंज में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 18 होने पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने लोगों को ताड़ी पीने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद जो भी मिलेगा वह जहर ही मिलेगा, ऐसी घटना से सबक लें, जरूरत हो तो ताड़ी पीएं।
शराबबंदी के बाद क्यों हुई घटना
लालू यादव ने 18 मौतों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने सवाल किया कि शराबबंदी के बाद बिहार में ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है। शासन को मामले की जांच कराकर ऊपर से नीचे के सभी अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। लालू ने बिहार के लोगों से अपील किया कि प्रदेश में प्रतिबंध के चलते अब सही शराब नहीं मिल सकती। जो भी मिलेगी तो वह जहरीली होगी। इस नाते अगर पीना हो तो ताड़ी पीएं। इधर-उधर से मिली शराब पीकर जान न दें।