Hello friends
शक्ति और उपासना पौराणिक समय से ही चली आ रही है । पहले के पूर्वज प्रकृति की उपासना करते थे फिर धीरे - धीरे मूर्तियों का प्रचलन हुआ । मनुष्य मूर्तियों की पूजा करने लगा । शक्ति और उपासना से हमारे मन को शांति मिलती है और अंदर के बुरे विचार नष्ट हो जाते हैं । हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है और आज तो नवरात्रि का पहला दिन है । इस समय हर गांव , मोहल्ला , कस्बा और शहर हर जगह दुर्गा मां ही विराजमान रहेंगी और नौ दिनों तक धूम - धाम से , बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक मां दुर्गा की उपासना की जाती है ।
नवरात्रि के पावन बेला पर ,
शक्ति की करते उपासना हम ,
सब कष्टों को दूर करने ,
फिर आ गईं मां दुर्गा ।
नौ दिन में नौ माता का ,
करते हैं आदर सत्कार ,
हर गली मोहल्ला झूमा रहता ,
मां के आने का जश्न मनाता ,
आप सबको नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं 💐💐
🙏🙏🙏🙏🙏