देहरादून: सीएम हरीश रावत नाराज़ आलाकमान से बचने के लिए कई नए पैतरें आज़मा रहे हैं जिसके चलते उन्होनें कल सैंकड़ों लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। जिसके बाद हरीश रावत ने खुलकर कहा कि अब प्रदेश कांग्रस को इससे मजबूती मिलेगी। हालांकि विरोधियों ने इसे पूरी तरह से विफल करार दिया। स्थानीय लोग इस बात को खुलकर कह रहे हैं कि हरीश रावत प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं माफ़िया हो गए हैं।
दरअसल देहरादून न्यू कैन्ट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र से विरेन्द्र शेरपुर (जात्ती) के नेतृत्व में सभी धर्म एवं जाति के लगभग 20 ग्राम प्रधानों, 30 पदाधिकारियों एवं बीडीसी सदस्यों सहित सैकड़ों लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। लेकिन कार्यक्रम के बाद पार्टी में शामिल हुए लोग भी इससे बिल्कुल असंतुष्ट दिखाई दे रहे थे। सीएम हरीश रावत को विरोधी तो कम उनके खुद के पार्टी के ही लोग ज्यादा घेर रहे हैं। कांग्रेस के ही बड़े नेता ही अब यह मान रहे हैं कि सीएम रावत न तो प्रदेश के लोगों कि पसंद रहे और न ही उत्तराखण्ड के कांग्रेसियों की। हरीश रावत को लेकर उत्तराखण्ड से लेकर दिल्ली तक हर कोई अब उनकी ख़राब होती छवि की बात कर रहा हैं जहां उन्हें माइनिंग माफ़िया कहा जाने लगा है।
हर मोर्चे पर असफल हो रहे सीएम रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा इससे कांग्रेस पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हमें आप सभी सदस्यों के सहयोग की आवश्यकता है। हालांकि लोगों कि उपस्थिति इसमें महज़ सैकोड़ो की ही थी। जो कि बार बार कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बनते जा रही है। अब तो सीएम रावत के क्षेत्र के ही लोग उनके नाम पर भरोसा नहीं दिखाते। दिल्ली से लेकर उत्तराखण्ड तक हर जगह इस बात का ज़िक्र है कि सीएम रावत जिस तरीके से काम कर रहे हैं कहीं ऐसा न हो कि कांग्रेस को उत्तराखण्ड भी गंवाना न पड़ जाए। हालांकि जिसक कार्यक्रम में वो लोगों को कांग्रेस सो जोड़ने का दावा कर रहे हैं वह भी बेहद असफल रहा। सीएम रावत को विपक्षी पार्टियों से ज़्यादा उनके कांग्रेस के ही नेता उन्हें हर मोर्चे पर असफल मान रहे हैं।
सीएम रावत को लुटेरा बता रहे लोग
स्थानीय लोगों का रावत पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं रहा और लोग उन्हें माइनिंग माफ़िया भी कह रहे हैँ। कांग्रेस के क़रीबी सूत्रो की माने तो पार्टी के भीतर ही उनके काम करने के तरीके को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। सीएम हरीश रावत को लोग पार्टी के अंदर ही लुटेरा नं 1 कह रहे हैं। कांग्रेस के लोग ही अब यह बात कर रहे हैं कि उन्होनें इससे बड़ा लुटेरा नहीं देखा जिसने पूरे प्रदेश में माइनिंग का विशालकाय जाल फैला रखा हैु। देहरादून से लेकर दिल्ली तक हरीश रावत को नापसंद करने वाले लोगों की संख्या दिन प्रतिदन बढ़ती जा रही है और अब उनके ख़िलाफ़ जमकर लॉबिंग भी शुरू हो गई है।