नई दिल्ली : हरियाणा की शान कही जाने वाली 'सपना' को बिहारी आये और अपने साथ ले गए. मर्सडीज से भी महंगे दाम देकर बिहारी 27 लाख रुपये में मुर्राहा नस्ल की भैंस सपना को अपना बनाने के लिए पीछे नहीं हटे.
लग्जरी गाड़ी से भी महंगी बिकी भैंस
हरियाणा के जींद शहर के पुरानी सब्जी मंडी रोड पर स्थित 'हरियाणा दा मुर्राहा' फार्म के मालिक ने लग्जरी गाड़ी से भी महंगी कीमत पर मुर्राहा नस्ल की भैंस सपना को बेचा है. बिहार के एक बड़े व्यापार ी ने शनिवार को इस भैंस को खरीदा है. दिलचस्प यह है कि हरियाणा दा मुर्राहा फार्म के मालिक रविंद्र अभी चार दिन पहले ही नरवाना के लोहचब गांव से सपना को साढ़े सात लाख रुपये में खरीद कर लेकर आए थे. सपना शरीर से काफी सुंदर व सुडोल है. साढ़े तीन साल की सपना का पहला ही ब्यांत होग. शहर के हरियाणा दा मुर्राहा फार्म पर 27 लाख रुपये की कीमत में बिकी मुर्राहा नस्ल की भैंस सपना ने कीमत के मामले में महंगी से महंगी लग्जरी गाडिय़ों को पीछे छोड़ दिया है. 27 लाख रुपये में बिकी सपना पूरे शहर में चर्चा का केंद्र बनी हुई है.
पटना के बड़े व्यापारी ने ख़रीदा सपना को
साढ़े पांच फुट से भी अधिक हाइट वाली सपना को पटना के एक बड़े व्यापारी अमरेंद्र सिंह ने सपना को 27 लाख रुपये में खरीदा है. रविवार को पूरे साज-बाज के साथ सपना को गाड़ी से रवाना किया जाएगा. सफर के दौरान रास्ते में सपना को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसके लिए खास व्यवस्था की गई है. गाड़ी में सपना के बैठने के लिए बालू रेत भरा जाएगा. वहीं रास्ते में इसकी देखभाल के लिए दो व्यक्तियों को साथ भेजा जाएगा. गाड़ी में ही सपना के लिए खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की जाएगी.
जसमत से ख़रीदा था सपना को साढ़े 7 लाख में
जसमत नंबरदार के पास से साढ़े सात लाख रुपये में खरीद कर लेकर आया था. रविंद्र ने बताया कि सपना की उम्र करीब साढ़े तीन वर्ष है और अभी तक सपना का एक भी ब्यांत नहीं हुआ है. 10-15 दिन में यह इसका पहला ही ब्यांत होगा. ब्यांत के बाद सपना का अनुमानित दूध उत्पादन 18 से 20 लीटर तक होगा. सपना की मां का दूध उत्पादन 26 लीटर तक था.
सपना की खुराक 8 किलो मिक्सचर
डेयरी संचालक रविंद्र ने बताया कि वह सपना को प्रतिदिन की खुराक में चना, बिनौला, दलिया, सोया, मैथी, मक्का, सरसों का मिक्सचर देता है. सपना की प्रतिदिन की खुराक आठ किलो मिक्सचर की है.
पहले बेच चुके है 15 लाख का भैंसा
डेयरी संचालक रविंद्र ने बताया कि वह इससे पहले भी महंगी कीमत पर कई भैंसे बेच चुका है. रविंद्र के अनुसार वह 15 लाख, साढ़े छह लाख व साढ़े चार लाख रुपये के भैंसे बेच चुके है.