भिवानी: एक ड्राइवर की समझदारी से बस में बैठे लोगो की जान बच गई। हरियाणा में इन दिनो कोहरे पड़ रहा है। कोहरे की वजह से हरियाणा में सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। भिवानी-जींद मार्ग पर एक सवारियों भरी बस के सामने ट्रक आ गया। हरियाणा रोड़वेज के बस ड्राईवर की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया लेकिन इस दौरान बस सड़क किनारे खाईं में चली गई। लेकिन घटना में किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है।
हरियाणा रोड़वेज के अनुसार, सुबह आठ बजे बस का ड्राइवर और परिचालक भिवानी से जींद के 30 सवारियों से भरी बस लेकर निकले थे। जब उन्होंने धनाना को पार किया तो सामने से एक ट्रैक्टर व ट्रक आ रहे थे। धुंध काफी थी जिस कारण दृश्यता कम थी। इसी दौरान ट्रक चालक बिना हेड लाइट जलाए व तेज गति से टैक्टर को ओवरटेक करते हुए अचानक बस के सामने आ गया।
गौरतलब है कि दो दिनों से भारी धूंध पड़ रही है। जिस कारण सुबह आठ बजे तक तो दृष्यता बहुत कम होती है। इस दौरान सरकार व प्रशासन की तरफ से धुंध में ड्राइवरों को सावधानी से व लाइट जलाकर गाड़ी चलाने के बारे में बार-बार समझाया जाता है, लेकिन ऐसा न करने वाले ड्राइवर के साथ दुर्घटना होती है और उनके साथ और भी लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है।