23 जून 2022
52 फ़ॉलोअर्स
गीता शर्मा एक स्वतंत्र पत्रकार है, पिछले 20 साल से वो पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं, वो देश के कई हिंदी न्यूज चैनल में एकंर के रूप में काम कर चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली, हरियाणा के प्रसिद्ध चैनल टोटल टीवी, नेशनल न्यूज चैनल जैन टीवी और सीएनबीसी में बतौर एंकर, पत्रकार काम किया है। हिंदी पत्रकारिता के साथ वो कहानी लेखन के क्षेत्र में काफी सक्रीय हैं। उनकी कई लघु कथाएं सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। पत्रकार और लेखिका होने के साथ ही वो एक सफल लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की सीएओ भी है। दिल्ली विश्वविद्यालय के जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने न्यू दिल्ली वाईएमसीए इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया स्टडीज़ एंड इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया। खबरों की भाग दौड़ के बीच सूकून के कुछ पल कहानियां लिखकर गुजारे जो धीरे-धीरे सोशल मीडिया के जरीये सब तक पहुंचे। पाठकों से मिले प्यार को और बढ़ाने के इरादे से उन्होंने अपनी कहानियों को प्रकाशित करने का फैसला किया। ‘वायरल आशिक’ उपन्यास के अलावा कहानी संग्रह ‘खुली आंखों वाले सपने, ‘एक कतरा जिंदगी का’ और ‘शर्त ये है कि जिदंगी मिल जाये’ उनकी चर्चित किताबें हैं।D