नई दिल्लीः देश में सबसे कम उम्र में स्टंटबाजी करने वाले युवराज का हौसला देख आज बड़े-बड़े हैरान हो जाते हैं। जब रविवार को जयपुर में युवराज ने हवा में कई फिट ऊपर बाइक उड़ाई तो लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। नेशलन सुपर क्रॉस चैंपियनशिप के अंडर 14 में युवराज ने खतरनाक स्टंट से सबको दीवाना बना लिया।
यू ट्यूब पर सीखा स्टंट
युवराज सिंह कहते हैं कि उन्हें किसी ने स्टंट नहीं सिखाया। बल्कि वे यू ट्यूब देखकर विदेशी स्टंटमैन के करतब की बारीकियां देखकर उसे सीखते हैं। चाहे चलती बाइक पर खड़े हो जाना, उल्टा होकर दो राइडर्स का पैर को सटा लेना। हर तरह की रेसिंग स्टंट करने में वे माहिर हो चुके हैं।
अमेरिका तक मचाई है धूम
पुणे के पास खेडशिवापुरा गांव निवासी युवराज ने भारत से बाहर सात समंदर पार भी बाइक रेसिंग के खतरनाक स्टंट का जलवा बिखेरा है। युवराज दुबई में आयोजित डीएमएक्स चैंपियनशिप(अंडर-11) जीतने वाले देश के इकलौते बाइक रेसर हैं। यही नहीं उन्होंने अमेरिका के वर्जीनिया में हुए रेस 2015 की अंडर-10 प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं
तीन साल की उम्र से रेसिंग बनी जिंदगी का हिस्सा
युवराज बचपन में ही साइकिल खूब तेजी से चलाते थे। खेल ने के लिए जब तीन साल की उम्र में युवराज के लिए मां ने बच्चों वाली साइकिल खऱीदकर दी तो वे उसे खूब तेज दौड़ाने लगे। इतनी कम उम्र के बच्चे की रेसिंग में रुचि देख मां ने समझ लिया कि उनका बच्चा आगे चलकर अच्छा बाइक रेसर बन सकता है। उन्होंने भी रेसिंग कराने का फैसला किया। बाइक रेसर रह चुके पिता संदीप ने पत्नी की सलाह पर बेटे को रेसिंग प्रतियोगिताओं में शिरकत कराना शुरू किया।
पैर में रॉ़ लगने पर भी बुलंद है हौसला
खास बात है कि रेसिंग के चलते ही युवराज का पैर टूट चुका है। पैर में रॉड पड़ी है। फिर भी हौसला बुलंद है। घटना तब हुई थी जब 20 मई 2015 को प्रैक्टिस के दौरान दूसरा रेसर बाइक समेत टकराकर उनके ऊपर गिर गया था। इसके बावजूद युवराज के दिल में रेसिंग को लेकर जरा भी खौफ नहीं पनपा।