नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब पाकिस्तान को हर मोर्चे पर नुकसान पहुंचाने के लिए पहल शुरू कर दी है। अब मुस्लिम देशों के बीच पाकिस्तान को अकेला करने के लिए मोदी ने अबूधाबी के प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान को गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि बनाया है। प्रिंस ने न्योता स्वीकार किया तो पीएम मोदी ने ट्वीट से उनका शुक्रिया अदा किया है। दोनों देशों के बीच रिश्ते मधुर करने के लिए मोदी पिछले साल यूएई जा चुके हैं। गणतंक्ष दिवस पर जब प्रिंस आएंगे तो मोदी उनसे
पाकिस्तान की नापाक हरकतों का चिट्ठा सामने रखते हुए अलग-थलग करने की दिशा में बात करेंगे।
प्रिंस जायेद ने भेजा लेटर
अबूधाबी के प्रिंस जायेद ने भारत के आमंत्रण को स्वीकार करने के जवाब में पत्र भेजा है। शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है-हमारे गहरे रिश्ते इतिहास से गहराई से जुड़े हैं. हमारा रणनीतिक सहयोग बढ़ा है और यह विकास के आपसी विश्वास से जुड़ा है। उधर विदेश मंत्रालय प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया कि-हम भारत के प्रिय मित्र अबूधाबी के प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान का 2017 के गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट के रूप में स्वागत करने की उम्मीद करते हैं।
इस नाते प्रिंस से नजदीकी है भारत के लिए खास
संयुक्त अरब अमीरात की पाकिस्तान से भी नजदीकियां जगजाहिर हैं। यह देश 57 मुस्लिम देशों के संगठन आर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोआपरेशन(ओआइसी) का सदस्य है। खास बात है कि अमेरिका और चीन के बाद भारत यूएई का तीसरा बड़ा कारोबारी सहयोगी है। दोनों देशों के बीच करीब 60 अरब डॉलर का साझा कारोबार है। ऐसे में गणतंत्र दिवस पर अबूधाबी के प्रिंस को बुलाकर मोदी पाकिस्तान को संदेश देना चाहते हैं कि अगर उसने भारत के खिलाफ नापाक गतिविधियों को अंजाम देना नहीं छोड़ा तो उसे मुस्लिम देशों के बीच ही अलग-थलग कर दिया जाएगा।