नई दिल्लीः भारतीय एयरलाइंस कंपनियों के विमान में सफर करते वक्त जल्द ही आपको मोबाइल स्विच ऑफ करने की नौबत से छुटकारा मिलने वाला है। संभव है कि अगले महीने से ही फ्लाइट के दौरान वाई-फाई की भी सुविधा मिलने लगे। कारण कि प्लेन के अंदर इंटरनेट सुविधा देने के लिए कंपनियां सिक्योरिटी से जुड़ी तकनीकी और परिचालनात्मक दिक्कतों को दूर करने में जुटीं हैं। इसके बाद वाई-फाई की अनुमति प्रदान किए जाने की तैयारी है।
वैश्विक स्तर पर कई कंपनियां दे रहीं सुविधा
वैश्विक तौर पर दुनिया की कई नामचीन विमान कंपनियां यात्रियों को प्लेन के अंदर ही वाई-फाई की सुविधा दे रही हैं। मगर , भारतीय वायुसीमा में इसकी सुविधा नही है। भारतीय हवाई क्षेत्र में यात्रियों को मोबाइल स्विच ऑफ करना पड़ता है।
विमान कंपनियों की होगी अतिरिक्त कमाई
वाई-फाई सुविधा की अनुमति जारी होते ही घरेलू विमानन कंपनियों के पास अतिरिक्त आमदनी होने लगेगी। क्योंकि यात्रियों पर वाई-फाई सुविधा के इस्तेमाल के लिए कंपनियां चार्ज भी करेंगी।
सितंबर में मिल सकती है अनुमति
नागर विमानन सचिव आरएन चौबे का कहना है कि प्लेन में वाई-फाई की सुविधा से जुड़ी तैयारियां की जा रही हैं। संभव है कि सितंबर महीने के पहले 15 दिन के भीतर ही अनुमति दे दी जाए। नागर विमानन, दूरसंचार और गृहमंत्रालय इस मामले में तेजी से जुटे है। फिलहाल सुरक्षात्मक पहलुओं को परखा जा रहा है।