नई दिल्लीः रेल सफर के दौरान मोदी सरकार ने यात्रियों को बड़ी सुविधा देने की तैयारी की है। अब 92 पैसे के प्रीमियम में ही दस लाख रुपये तक का यात्रा बीमा कवर मिलेगा। यानी एक रुपये से कम प्रीमियम भुगतान पर ही दुर्घटना होने पर इतनी बड़ी रकम मिल सकेगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु के निर्देश पर 31 अगस्त से आईआरसीटीसी की वेबसाइट ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर ही यात्रियों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
बजट के वादे को हकीकत में बदला
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट भाषण में ही यात्रियों को वैकल्पिक बीमा कवर सुविधा देने की घोषणा की थी। अब जाकर निर्देश जारी कर दावे को हकीकत में बदल दिया। यह सुविधा सभी यात्रियों को हासिल होगी।
बीमा की खास बातें
पांच साल के बच्चों और विदेशी नागरिकों को छोड़कर यह बीमा सुविधा किसी भी श्रेणी के यात्रियों को मिलेगी। बीमा योजना के तहत रेल यात्रा के दौरान मृत्यु या पूर्ण विकलांगता होने पर दस लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। वहीं आंशिक विकलांगता पर 7.5 लाख रुपये मिलेंगे। सिर्फ एक्सीडेंट ही नहीं, बल्कि ट्रेन में लूट, डकैती या फिर आतंकवादी हमला होने पर भी दस लाख रुपये तक क्षतिपूर्ति की सुविधा मिलेगी।