दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद जैन को आयकर विभाग व्दारा समन किए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि वह अपनी सरकार के खिलाफ हो रहे बहुत बड़े षड़यंत्र का शुक्रवार को खुलासा करेगे.
आपको बता दे कि इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस जारी कर दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद जैन पर हवाला के जरिये 17 करोड़ रूपये के लेन देन के आरोप लगे है. आयाकर विभाग ने जैन को समन जारी कर कोलकाता की चार फर्मो के खिलाफ कर चोरी के मामले मे चल रही जांच के सिलसिले मे 4 अक्टूबर को पेश होने को कहा है.
वही सीएम केजरीाल ने सत्येंद जैन का बचाव करते हुए केजरीवाल ने दावा किया है कि जैन को फंसाया जा रहा है. अगर जान दोषी होते तो उन्होने उन्हे पार्टी से पहले ही निकाल दिया होता.
तो वही सत्येंद जैन ने मीडिया से काह कि उन्हे केवल एक गवाह के रूप मे बुलाया गया है उन्होने पत्रकारो से कहा एक निवेशक के तौर पर मैने इन कंपनियों मे चार साल पहले निवेश किया था. लेकिन 2013 के बाद से मेरा इन कंपनियों से कोई लेना देना नही है मैने कुछ गलत नही किया है. मुझे केवल एक गवाह के तौर पर समन भेजा गया है.