देहरादून: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड स्वर्ग से कम नहीं है। परिवर्तन यात्रा के दौरान शाह ने कहा कि मौजूदा सीएम हरीश रावत ने हमेशा केंद्र शासित राज्य की पैरवी की। अब वो ही सीएम बनकर शराब, खनन के घोटाले कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान पर बोलते हुये कहा कि अब अब गोली के ज़वाब में अब गोला जाता है। पहले सीमा पार से हमले का जवाब देने के लिये भी दिल्ली से मंज़ूरी लेनी पड़ती थी।
26 हज़ार करोड़ लगा कांग्रेस नेताओं के घर में
शाह ने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने हर साल राज्य को 26 हज़ार करोड़ का बजट दिया। लेकिन यह पूरा बजट कांग्रेस नेताओं के घर पर लग गया। कांग्रेस ने पूरी तरह से उत्तराखंड को लूट लिया लेकिन अब मोदी जी के राज में हम इसे स्वर्ग बना देंगे।
राहुल गांधी की दादी के समय से लटका मुद्दा मोदी जी ने सुलझाया
अमित शाह ने कहा कि इस राज्य को अटलजी ने बनाया। उन्होनें कहा कि वन रैंक, वन पेंशन पर कांग्रेस को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। राहुल गांधी की दादी के ज़माने से ये मुद्दा लटका था, जो मोदी सरकार ने पूरा किया। शाह ने कहा कि भाजपा ने पहले दिन से उत्तराखंड राज्य का समर्थन किया, जबकि कांग्रेस ने सपा सरकार को समर्थन दिया। उसी सपा ने मुजफ्फरनगर कांड किया। लेकिन अब मोदी जी इसे पूरी तरह से संवार देंगे। उन्होनें पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी जी ने ईमानदार सरकार दी। कांग्रेस, सपा, बसपा और आप के नेताओं को परेशानी हो रही है। मोदी के एक झटके से भ्रष्ट नेता परेशान हैं।
इंडिया संवाद से बातचीत
संवाद से बातचीत में उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हरीश रावत ने पूरी तरह से प्रदेश को लूट रखा है। उन के पास जवाब देने को कुछ नहीं है वह अपने आप को भगवान समझ बैठे हैं। जल्द ही उत्तराखंड की जनता उन्हें बता देगी कि घोटाला करने का अंजाम क्या होता है। जनता का भरोसा पूरी तरह से कांग्रेस से उठ चुका है और आने वाले वक़्त में उत्तराखंड में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।