विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस हर साल 26 सितंबर को मनाया जाता है । पर्यावरण ओर वास्थ्य एक गहरा रिश्ता जुड़ा हुआ है । पर्यावरण सभी जीव जंतुओं को जीने के लिए जरूरत का सामान प्रदान करता है । विश्व पर्यावरण वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत पर्यावरण को बचाने ओर जनजीवो की अच्छी वास्थ्य के उद्देश्य से की गई है ।
पर्यावरण में प्रदूषण पूरी बहुत तेजी से फैल रहा है ।ओर बढ़ते प्रदूषण के कारण पर्यावरण खतरे में है । जिसके कारन जनजीवन का वास्थ्य भी प्रभावित होता है । अगर पर्यावरण साफ -सुथरा रहेगा तो जनजीवन का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगी ।
पर्यावरण की रक्षा के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है।
आओ मिलकर सोगंद खाएं
वातावरण को प्रदुषित होने से बचाएँ
जीवन को स्वास्थ्य बनाएं
छोटे से यह कदम उठाएं
1 हर साल ज़यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं ।
2 प्लास्टिक ओर पालीथीन की वरतो ना करें ।
3 बिजली का सही ढंग से इस्तेमाल करें । जरूरत ना होने पर पंखे, बल्ब आदि ओर उपकरणों को बंद रखें ।
4 नदिया नाले ओर छपड़ो को प्रदुषित ना करें ।
5 पानी की दुरवरतो ना करें । जरूरत के अनुसार ही पानी की वरतो दुरवरतो करें ।
6 अपने आले-दुवाले को साफ़ सुथरा रखें।
अगर हमारा वातावरण साफ़ सुथरा होगा तो हम भी स्वास्थ रहेंगे ।