मुंबई : बॉलिवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों निर्देशिका नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' की शूटिंग में जी जान से जुटे हैं. अपनी कड़ी मेहनत और दमदार अभिनय के दम पर बॉलिवुड में अपनी एक खास जगह बनाई है। सोमवार की सुबह एक विडियो संदेश के जरिए नवाज ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट करवाया था जिसके रिपोर्ट में पता चला कि वह कई धर्मों से मिलकर बने हैं लेकिन वह 100% आर्टिस्ट हैं। दरअसल नवाज बिना कुछ बोले इस विडियो के जरिए धर्म का पाठ पढ़ा रहे हैं।
नवाज इस विडियो में अलग-अलग तख्ती और अवतार के जरिए अपने विचार बता रहे हैं। सबसे पहली तख्ती में वह अपना नाम बता रहे हैं। उनकी दूसरी तख्ती में लिखा है कि उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट में उनके बारे में कई चीजें पता चलीं हैं। अगली कुछ तख्तियों में रिपोर्ट है जिनमें लिखा है कि वह 16.66% हिन्दू, 16.66% मुस्लिम, 16.66% सिख, 16.66% क्रिस्चन, 16.66% बुद्धिष्ट और 16.66% दुनिया के बाकी बचे धर्म के हैं लेकिन जब उन्होंने अपनी आत्मा को खोजा तो पाया कि वह 100% एक आर्टिस्ट हैं। वैसे नवाज का यह विडियो धर्म के नाम पर राजनीति और आपसी बहस पर एक जवाब है.