लखनऊ: नेता विपक्ष बनने के बाद पहली पर अपने विधानसभा क्षेत्र बांसडीह पहुँचे राम गोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।
राम गोविंद चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार के पास कोई भी कार्यक्रम नहीं है। पिछली सरकार द्वारा कराये गये जनहित के कार्यक्रमों को बंद करने के काम में जुटी हुई है। सपा विधायक राम गोविंद चौधरी बांसडीह में शनिवार को आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के साथ ही समाजवादी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जनता व सपा कार्यकर्ताओं को उत्पीड़न बंद करने की सलाह भी दे डाली ।
नेता विपक्ष ने कहा कि हम समाजवादी संघर्ष के माध्यम से इसका प्रतिकार करेंगे। अधिकारियो और सरकार के मंत्रियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि समाजवादी, संघर्षों में विश्वास करते हैं। सरकार की जनविरोधी व सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाली नीतियों के विरुद्ध समाजवादी सतत संषर्ष करते रहेंगे। हम जुल्मो सितम मिटायेंगे, उम्मीदें हमारी जिंदा हैं।
सपा विधायक के विधानसभा क्षेत्र में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। विधायक का सूखपुरा से होकर बेरुआरबारी, मैरिटार, बांसडीह, दराव, जितौरा, केवरा, सहतवार आदि जगहों पर भव्य स्वागत किया गया।