shabd-logo

हमसफ़र

2 मई 2022

24 बार देखा गया 24

article-image

सुन हमसफ़र
तू ही है रहबर
तू ही हमराज
प्यारा तेरा हर
अंदाज़
तेरी तरफ आए
मेरी हर डगर
तुझ पर ही ठहरे
मेरी नजर
जो ना रहे तू साथ
अधूरी जिंदगी
अधूरा हर ख्वाब
उदास मेरे लम्हे
खुशियों की जिनमें
ना कोई बात
सुन मेरे हमसफ़र
तुमसे जुदा मेरा हर
एहसास
वो पल वो लम्हे बड़े ही खास
जिनमे तू है शामिल
रहे जब तू मेरे पास
बिन तेरे ना हो जिंदगी बसर
चाहूं हर लम्हा तेरी मुहब्बत भरी
नजर


Monika Garg

Monika Garg

बहुत सुंदर रचना आप भी मेरी रचनाएं पढ़कर समीक्षा दें https://shabd.in/books/10085785

3 मई 2022

Manju

Manju

Nice

2 मई 2022

2
रचनाएँ
हमसफ़र
5.0
प्यारी सी जिंदगी खुशियों की जब हो बहार हमसफ़र तू बने और संग हो तेरा प्यार लड़ लेंगे हम चाहे जो हो गम साथ मेरे तू रहे जो बनकर हमदम आने वाला होगा खुशनुमा जिंदगी का सफ़र तू साथ चले थामकर हाथ मेरे हमसफ़र हमसफ़र ऐसा मिल जाए प्रीत में राधा के श्याम सा साथ निभाए सीता के राम सा सफर जिंदगी का हसीन हो जाए

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए