
नई दिल्ली: एक भाई ने अपने भाई की सुपारी देकर हत्या करवा दी। ये दिल दहला देने वाली वारदात मथुरा में सामने आई। बड़ा भाई विष्णु प्रसाद मथुरा रेलवे स्टेशन पर स्थित इंप्रेस्ट स्टोर में काम करता था। पुलिस के मुताबिक, छोटे भाई कृष्ण प्रसाद ने 20 हजार रुपये की सुपारी देकर बड़े भाई विष्णु प्रसाद की हत्या करवा दी।
पत्नी के साथ मिलकर किया कत्ल
कृष्ण प्रसाद की माली हालत काफी खराब थी। और वो कम ही मजदूरी करता था। विष्णु प्रसाद की शादी चंडीगढ़ में हुई थी लेकिन, कुछ महीने बाद ही उसका तलाक हो गया। विष्णु प्रसाद सरकारी नौकरी में था और तलाक होने की वजह से नॉमिनी उसका छोटा भाई था, लिहाजा, नौकरी पाने की लालच में छोटे भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या करवा दी।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस हत्याकांड़ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच रही है और जांच के बाद ही पूरा सच सामने आएगा।