देहरादून: ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में मरीज़ों को 500 और 1000 रुपये के नोट की असुविधा के चलते बड़ी राहत दी है। शुक्रवार से 500 रुपये से कम की सभी जांचें मुफ़्त कर दी गईं। इतना ही नहीं 10 रुपये का ओपीडी रजिस्ट्रेशन शुल्क भी मरीज़ो से नहीं लिया जा रहा। जनता इस फ़ैसले से काफी ख़ुश है। लोगों की परेशानी को देखते हुए एम्स ने यह आदेश जारी किया।
संवाद से बातचीत
उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्वि ज्ञान संस्थान में 500 और 1000 के नोट बंद के बाद मरीज़ और उनके तीमारदारों को सेवाओं का शुल्क चुकाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते एम्स प्रशासन के अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाई। देश में नोट के बैन होने के कारण मरीज़ों को राहत देने का फैसला लिया गया। संवाद से बातचीत में एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने कहा कि मीटिंग में 500 रुपये तक के सारे टेस्ट और ओपीडी रजिस्ट्रेशन को फ्री कर दिया जाए।
उन्होनें बताया कि यह छूट 30 नवंबर तक जारी रहेगी। केवल टेस्ट ही नहीं बल्कि 500 रुपये तक के सभी इलाज को फ्री कर दिया जाए। जैसे थाइराइड, शुगर जांच, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एक्स-रे, स्टूल टेस्ट, खून की जांच आदि इनमें शामिल हैं। अब जितने भी लोग अस्पताल में आ रहे हैं वह इस फ़ैसले से ख़ासा ख़ुश दिखाई दे रहे हैं।