नई दिल्ली : आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों के मद्देनजर कारों और एसयूवी की मांग बढ़ गई है। इनकी कमी को पूरा करने के लिए बड़ी संख्या मुम्बई से कारों को चोरी के जरिये लाया जा रहा है। मुम्बई पुलिस का कहना है पिछले 20 दिनों में मुम्बई से 135 गाड़ियों को चुराकर उत्तरप्रदेश चुनाव कैम्पैन के लिए पहुंचाया जा चुका है। पुलिस की माने तो मुम्बई से चुराई जाने वाली इन गाड़ियों में ज्यादातर शेवरले टवेरा, मारुती सुजुकी स्विफ्ट और डज़ाइर, टोयोटा इंनोवा, बोलेरो और महिंद्रा स्कोर्पियो जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
मुम्बई पुलिस ने अपनी जाँच में पाया कि ये गाड़ियां ज्यादातर चारकोप, दिंडोशी, कांदिवली और मालाड के इलाकों से चुराई गई हैं जहाँ इनको हाइवे से उठाया जाता है। मुम्बई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी की माने तो मुम्बई के इन इलाकों से रात के 11 से 2 बजे तक रेकी की जाती हैं और इन गाड़ियों को सुबह के 3 से 5 बजे के बीच चोरी किया जाता हैं।
पुलिस अधिकारियों की माने तो मुम्बई के इन इलाकों से गाड़ियां चुराने वाले लोग अक्सर ऐसी गाड़ियों को निशाना बनाते हैं जिनके लॉक को तोडना आसान होता है। पुलिस ने यह भी पाया कि इनमे ज्यादातर गाड़ियां चोरी करने वाले यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। ये लड़के गाड़ियों को ऑपरेट करने में माहिर होते है। साथ ही कई ऐसे लड़के भी हैं जो मोटर मैकेनिक्स के काम में डिप्लोमा धारक हैं।
मुम्बई पुलिस की माने तो गुजरात और बिहार में इन तरह की चोरी की गाड़ियों की बेहद डिमांड है। यहाँ ऐसे वाहनों का इस्तेमाल यहाँ शराब की सप्लाई के लिए किया जाता है। साल 2015 में मुम्बई से 33324 वाहन चुराए गए जिनमे 997 वाहनों को मुम्बई पुलिस की एक स्पेशल सेल ने बरामद कर लिया है। वहीँ इस साल अक्टूबर तक 2658 वाहन मुम्बई से चोरी किये जा चुके हैं जिनमे से 672 को रिकवर किया जा सका है।