नई दिल्ली। अखिलेश यादव ने साफ कर दिया कि वे नई पार्टी नहीं बनाने वाले हैं। पार्टी की सोमवार को बैठक में यह बात उन्होंने कही। साथ ही मुलायम सिंह यादव को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी आप चाहे तो मुझे हटा दो। मुझे आपका हर फैसला मंजूर है। आप मेरे पिता हैं आप मेरे गुरु हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि जो भी
सजा नेताजी को ईमानदार लगे वह हमें दे सकते हैं।
लोग परिवार में भड़का रहे मेरे खिलाफ
अखिलेश यादव ने कहा कि
बहुत सारे लोग हमारे परिवार में मतभेद कर रहे हैं। मेरा कुछ भी नहीं है पार्टी में। गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ा गया। चुनावी रथ भी स्थापना दिवस भी मनेगा मैं नई पार्टी क्यों बनाऊं। विकास कार्य के लिए कार्य किया। रथ भी चले और स्थापना दिवस भी मनाया जाना चाहिए। समाजवादी पेंशन से लोगों को जोड़ा। जो लोग आलोचना करते थे हर दावा पूरा किया। मुझे नेताजी शिवपाल के सामने बात रखने का समय मिलना चाहिए।