मुम्बई : आज़म खान से भी एक कदम आगे बढ़कर सपा नेता अबु आज़मी ने मुम्बई में एलान किया है कि अगर BMC स्कूलों में सूर्य-नमस्कार को अनिवार्य किया गया तो मुस्लिम बच्चे पढ़ाई छोड़ देंगे। मुलायम सिंह यादव के करीबी अबु आज़मी महाराष्ट्र के सपा प्रमुख और विधायक हैं। कभी दाऊद इब्राहिम के नज़दीकी कहे जाने वाले अबु आज़मी का कहना है कि बीजेपी और शिवसेना की साज़िश के तहत BMC स्कूलों में सूर्य-नमस्कार को अनिवार्य करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
अब आज़मी का कहना है कि ये नोटिस हम मुस्लिमों को कबूल नही है। हमारे बच्चे ज़ाहिल हो जाएँ पर सूर्य नमस्कार नही करेंगे। मुम्बई के म्युनिसिपल कारपोरेशन के BMC स्कूलों में चार लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं और ज्यादातर बच्चे गरीब घरों से आते हैं। इससे पहले जब BMC के स्कूलों में वन्देमातरम गाने की बात कही गई तो भी मुस्लिम नेताओं ने उसका विरोध किया था।
फिलहाल अबु आज़मी इस बार सूर्यनमस्कार को सीधे राजनीति से जोड़कर पूरे माहौल का फायदा उठाना चाहते हैं। ये विवाद उस वक़्त खड़ा हुआ जब BMC के सदन में बीजेपी ने सूर्यनमस्कार को स्कूलों में अनिवार्य करने का प्रस्ताव पिछले सप्ताह पारित किया था। बहरहाल मुस्लिम समुदाय के गरीब स्थानीय नागरिक जो अपने बच्चों को मुम्बई के महँगे निजी स्कूलों में नही पढ़ा सकते हैं वो इस नए हंगामे से काफी परेशान दिख रहे हैं।