नई दिल्ली : आज दिल्ली से ऑल पार्टी डेलिगेशन गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर पहुंचा। डेलिगेशन के श्रीनगर पहुँचने से पहले अलगाववादियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इससे पहले कश्मीर के शोपियां में हुई हिंसा में 20 लोगों के घायल होने की भी खबर है। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अलगाववादियों को बातचीत का न्यौता दिया था लेकिन सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से बातचीत का न्यौता हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने ठुकरा दिया है।
हुर्रियत नेताओं सैयद अली शाह गीलानी, मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ और मोहम्मद यासीन मलिक ने एक साझा बयान में कहा है कि जिस प्रतिनिधिमंडल ने ये साफ़ नहीं किया है कि उसका क्या एजेंडा है और उसके हाथ में कितना अधिकार है और उससे बातचीत का क्या फ़ायदा है। सूत्रों की माने तो प्रतिनिधिमंडल में शामिल सीताराम येचुरी और असदुद्दीन ओवैसी सैयद गिलानी से मुलाकात करने पहुंचे। इससे पहले भी येचुरी और कई कांग्रेसी नेता हुर्रियत से बातचीत करने की बात कह चुके हैं।