कानपुर : जींस-टीशर्ट पहनकर अपने रौबीले अंदाज में ‘सड़क छाप मनचलों’ के दांत खट्टे करने वाली आईपीएस सोनिया सिंह ने अब कानपुर का चार्ज संभाल लिया है. मंगलवार को कमान संभालने के बाद शाम को वो जींस-टीशर्ट पहनकर थाने पहुंची और वहां से पैदल ही शहर की सड़कों पर गश्त शुरू कर दी. इस दौरान एक दारोगा की ड्रेस देखकर वो बोलीं- "दारोगा जी ड्रेस तो ठीक से पहना करो."
शहर की नई एसएसपी सोनिया सिंह के कामकाज का पहला दिन पुलिसवालों के लिए सबक भरा रहा. मंगलवार शाम चार्ज लेते ही वे सिविल ड्रेस में शहर का मिजाज समझने निकल पड़ीं. कैंट और काकादेव क्षेत्र में उन्होंने पैदल ही चलकर जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने सड़क पर खड़ी गाड़ियों का चालान करने की हिदायत दी, तो पुलिसवालों के अस्त-व्यस्त ड्रेस पर आंखें तरेरीं. सोनिया सिंह की ये कड़क मिजाजी आगे भी कायम रही तो कानून-व्यवस्था की दशा सुधरने की शहरी उम्मीद कर सकते हैं.
इससे पहले मंगलवार को उन्होंने ज्वाइन करते ही मीडिया से बातचीत में कहा कि सफेदपोश हो या वर्दी वाला किसी की भी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पीड़ित की एफआईआर दर्ज होगी और उसे न्याय भी मिलेगा. इसमें लापरवाही बरतने वाले की खैर नहीं. ये बात मंगलवार को एसएसपी का कार्यभार संभालने के बाद सोनिया सिंह ने मीडिया से कही.
इस दौरान जब वो काकादेव थाने का निरीक्षण करने पहुंची, तो वहां के एसएसआई उन्हें सेल्यूट करने पहुंचे. उनकी ड्रेस को देखकर उन्होंने कहा- "दारोगा जी कम से कम वर्दी तो ठीक से पहना करो..." इस पर एसएसआई ने जवाब दिया- "जी मैडम..."
आपको बता दें सहारनपुर की रहने वाली सोनिया सिंह 2003 बैच की नगालैंड कैडर की आईपीएस हैं. 2012 में वो ट्रांसफर होकर यूपी आईं हैं. बतौर कप्तान वो बलरामपुर, उन्नाव, पीलीभीत, सुल्तानपुर, रेलवे लखनऊ और बुलंदशहर में तैनात रह चुकी हैं.
जींस-टीशर्ट पहनकर इंट्री करते ही IPS सोनिया सिंह ने दरोगा जी की ड्रेस देखकर कहा...