भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही 10 रुपए का नया सिक्का जारी करेगा. यह सिक्का राष्ट्रीय अभि लेख ागार (नेशनल आर्काइव्स ऑफ इंडिया) के 125वें स्थापना दिवस के मौके पर जारी किया जाएगा.
रिजर्व बैंक के अनुसार 10 रुपए के नए सिक्के पर राष्ट्रीय अभिलेखागार की इमारत की फोटो होगी. इसके नीचे ‘125 वर्ष’ अंकित होगा. सिक्के पर 125वीं वर्षगांठ के समारोह का लोगो भी होगा. सिक्के पर 1891 और 2016 अंग्रेजी में अंकित होगा. वहीं, पांच रुपए के सिक्के पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की इमारत का फोटो होगा. इस पर अंग्रेजी अक्षरों में 1866-016 लिखा होगा.
आरबीआई ने साफ कर दिया है कि नए सिक्के जारी होने के बावजूद पुराने सिक्के पहले की तरह की बाजार में चलते रहेंगे और पूरी तरह से मान्य होंगे. कोई भी पुराने सिक्कों को लेने से इंकार नहीं कर सकता है. आरबीआई के मुताबिक अगर किसी ने पुराने 10 रुपए के सिक्के लेने से इंकार किया तो उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला चलाया जा सकता है.
वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150साल पूरा होने पर आरबीआई ने 5 रुपए के नए सिक्के को जारी करने की बात कही है. इस सिक्के पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की इमारत का फोटो होगी. वहीं सिक्के पर अंग्रेजी में 1866-016 अंकित होगा.