दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित डिजिधन मेला में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने इस मौके पर डिजिटल पेमेंट्स को आसान बनाने के लिए मोबाइल ऐप BHIM लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर 'भीम' रखा गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब बहुत महान अर्थशास्त्री थे. उनके विचारों का परिणाम ही था कि देश में केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की शुरुआत हुई. इस ऐप के जरिए खादी ग्रामोद्योग के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए.
पीएम मोदी ने निकाला लकी ग्राहक योजना का ड्रॉ इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नया भारत बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की पहल से देश डिजिटल पेमेंट की ओर तेजी से बढ़ रहा है. कुछ ही समय में डिजिटल पेमेंट दो हजार फीसदी तक बढ़ा है. रविशंकर प्रसाद ने बताया कि डिजिटल इंडिया, डिजिटल पेमेंट, डिजिधन एक ही कैंपेन का हिस्सा हैं. इनका एक ही उद्देश्य विकसित भारत बनाने का है.