नई दिल्ली : यूपी के कानपुर (देहात) की जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम कि संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. शव आज दोपहर कानपुर के कैंट पुलिस स्टेशन स्थित सर्किट हाउस कालोनी में उनके घर के कमरे में मिला. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच आपसी कलह पिछले काफी दिनों से चल रही थी.
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले कि जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक यह मामला संदिग्ध लग रहा है. जिसके चलते पुलिस ने फोरेंसिक विभाग की टीम को बुलाकर भी मामले की जांच कराई है. मृतका के घर वालों का कहना है कि प्रतिभा गौतम ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. लेकिन पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है. प्राथमिक जांच में हाथ की नस कटने से मौत की बात सामने आ रही है.
पति ने दी पुलिस को सूचना
पुलिस अधीक्षक (सिटी) शोमेन वर्मा ने बताया कि कानपुर देहात जिले में तैनात प्रतिभा गौतम (उम्र करीब 30 साल) के पति अधिवक्ता हैं. आज सुबह जब पति घर पहुंचे तो उन्होंने पत्नी प्रतिभा का शव फांसी के फंदे पर लटका पाया. उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिसने आकर शव को उतारा.
पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी के झगड़े के बाद यह घटना हुई है.
पुलिस हत्या मानकर कर रही है जांच
पति के अनुसार कल से प्रतिभा का मोबाइल स्विच ऑफ था. प्रतिभा के परिजनों का आरोप है कि दोनों के बीच अच्छे संबंध नहीं थे. इसी साल अप्रैल में दोनों कि शादी हुई, लेकिन प्रतिभा का पति उसे अक्सर प्रताड़ित करता रहता था. हालांकि शुरुआती दौर में पुलिस को भी यह मामला हत्या का लग रहा है. जिसके चलते पुलिस ने प्रतिभा के शव की फोरेंसिक विभाग की टीम बुलाकर जांच कराई है.
क्या बोले पुलिस अधीक्षक ?
वर्मा के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल पाएगा. पुलिस प्रतिभा के पति तथा अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है. मजिस्ट्रेट की मौत की खबर सुनकर शहर के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.