नई दिल्ली: आजकल सनी लियोनी बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। उनका यहां तक का सफर कतह आसान नहीं। सनी ने पोर्न इंडस्ट्री में आने का फैसला किया। उनका ये फैसला अपना था। लेकिन जब सनी ने इस बारे में अपने पेरेंट्स को बताया तो वे बहुतअपसेट हुए थे।
एक इंटरव्यू में किया खुलासा
एक इंटरव्यू के सनी ने बताया था कि उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री को बिजनेस के नजरिए से ज्वाइन किया था। उन्होंने बताया कि, "मैंने पेरेंट्स की मर्जी के बगैर पोर्न इंडस्ट्री ज्वाइन की। मेरे लिए यह एक बिजनेस था। हालांकि, जब मैंने पेंटहाउस (एडल्ट इंडस्ट्री की फेमस मैगजीन) कवर ऑफ दि ईयर और $100,000 (आज के हिसाब से करीब 68 लाख रुपए) जीत लिए, तब पेरेंट्स को इस बारे में जानकारी दी। जाहिर सी बात है, हर नॉर्मल पेरेंट्स की तरह वे मुझसे नाराज हुए। जब मैंने उन्हें यह कहा कि मुझे अपनी लाइफ के साथ क्या करना है, यह फैसला मैंने कर लिया है। तब जाकर वे कन्विंस हुए।"