नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने महबूबा मुफ़्ती के साथ 25 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह जल्द जम्मू- कश्मीर में पेलेट्स गन का अल्टरनेट ढूंढेगी। पीटीआई की एक रिपोर्ट की माने तो गृह मंत्रालय को गठित पैनल ने सलाह दी है कि जम्मू-कश्मीर में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पेलेट्स गन की जगह मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सरकार दो-तीन दिन बाद इस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद पेलेट्स गन का विकल्प ढूंढेगी। गौरतलब है कि कश्मीर में प्रदर्शन के दौरान कई लोग इस तरह घायल हुए कि उनका ठीक होना मुश्किल है। सूत्रों की माने तो कमेटी ने जिस मिर्ची पाउडर की सलाह सरकार को दी है उसमे 'पेलरगोनिक एसिड विनाइल एमाइड' (पीएवीए) होता है और यह ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सकता। रिपोर्ट की माने तो कमेटी ने इस विकल्प को प्रयोग के तौर पर भी इस्तेमाल किया है।