पटनाः बिहार के गोपालगंज में प्रथमदृष्टया जहरीली शराब से 18 मौतों की बात सामने आने पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार के निर्देश पर 25 पुलिसकर्मियों से भरा पूरा नगर थाना सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड होने वालों में थाना प्रभारी बीपी आलोक, दारोगा, ड्राईवर से लेकर जमादार तक शामिल हैं। वहीं डीएम ने एसपी की ओर से मामले में नए उत्पाद कानून के तहत की गई कार्रवाई को सही ठहराया है।
मरने वालों के परिवार को मिलेंगे चार-चार लाख
शराबबंदी के बाद भी जहरीली शराब से मौत होने पर नितीश सरकार ने मुआवजे का मरहम लगाकर आंसू पोछने की कोशिश की है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने सभी मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट शराब से मौत की पुष्टि नहीं करती, मगर, पहली नजर में जहरीली शराब की ही बात सामने आ रही है।
भाजपा ने कहा-जिम्मेदारी लें नितीश उधर भाजपा ने शराब से मौत पर बड़ा निशाना साधा है। कहा है कि शराबबंदी के बाद भी इस तरह की घटनाएं बेहद गंभीर हैं। नितीश को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।