नई दिल्ली: सिमी के 8 आतंकवादी भोपाल केन्द्रीय जेल से फरार होने के पहले आतंकियों ने प्रधान आरक्षक रमाशंकर यादव की गला रेतकर हत्या कर दी। इन आतंकवादियों ने प्रधान आरक्षक रमाशंकर यादव को मार दिया जिसके बाद उनके परिवार पर दर्द का पहाड़ टूट पड़ा है। रमाशंकर यादव के घर एक महीने बाद शहनाई बजनी थी आज वहां सिसकियों की आवाज आ रही है। रमाशंकर की बेटी की शादी के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरकारी मदद की बात की है। मध्य प्रदेश सरकार परिवार को दस लाख रुपए की सहायता राशि दी है।
सीएम शिवराज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि प्रधान आरक्षक रमाशंकर यादव की बेटी सोनिया की शादी के लिए प्रदेश सरकार अलग से पांच लाख रुपए देगी। उन्होंने कहा कि सोनिया अब पूरे प्रदेश की बेटी है। शिवराज ने कहा कि आर्थिक सहायता के अलावा परिवार को किसी भी तरह की जरूरत होगी तो सरकार साथ है।
9 नवंबर को होनी थी शादी
रमाशंकर की बेटी सोनिया की शादी नौ नवंबर को होनी है। रमाशंकर के भतीजे विजय शंकर यादव ने बताया कि वो हर रोज सोनिया से शादी के दिन गिनते थे। विजय शंकर ने कहा कि सुबह यह खबर मिली की सिमी आतंकियों ने चाचा की हत्या कर दी है।
मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार
विजय शंकर ने बताया, ‘‘पोस्टमार्टम के बाद रमाशंकर का शव शवगृह में रखा गया है। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जायेगा।’’ विजय ने कहा कि बाद में हम लोग आपस में विचार विमर्श कर यह तय करेंगे कि नौ दिसंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बहन का विवाह किया जाये या तिथि में परिवर्तन किया जाए।