नई दिल्ली : टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) ने रिलायंस जियो इंफोकॉम से पूछा है कि वह हमें यह समझाएं कि उसका नया फ्री इन्टरनेट डेटा और वॉइस कॉल ऑफर 90 दिन की समय सीमा वाले नियम का उल्लंघन है या नही। ट्राई ने जियो से पूछा है कि यह प्लान कैसे उसके पहले वाले ऑफर से अलग है। ट्राई का कहना है कि इसके लिए उसने जियो को पत्र भेजकर जवाब माँगा है।
जियो से 5 दिन के अंदर इसका जवाब देने को कहा गया है। ट्राई का कहना है कि वह इस मामले को करीब से देख रहे हैं। रिलायंस जिओ ने 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर के तहत अपने पुराने और नए उपभोक्ताओं को जनवरी से तीन महीने के लिए फ्री डेटा और वॉइस कॉल देने की बात कही है।
एक ट्राई के अधिकारी के अनुसार रिलायंस जियो का यह नया ऑफर प्रथम दृष्टया पुराने वाल ऑफर का ही एक्सटेंशन लगता है। 7 दिसम्बर को रिलायंस जियो ने ट्राई को एक पत्र लिखकर कहा कि उसका नया ऑफर जो 4 दिसंबर स शुरू होगा वह नए उपभोक्ताओं के लिए है।
रिलायंस ने ट्राई से कहा कि उसके पुराने ऑफर में एक दिन में 4 जीबी फ्री डेटा दिया जा रहा था जबकि नए वेलकम ऑफर में एक दिन में सिर्फ एक जीबी फ्री इन्टरनेट डेटा दिया जा जा रहा है। गौरतलब है कि भारती एयरटेल ने रिलायन्स जियो के नए ऑफर के खिलाफ ट्राई में शिकायत की थी।